ठाणे: मीरा रोड में मां-बाप ने बच्चे से छीना फोन तो 13 साल के मासूम ने पंखे से लटककर कर ली आत्महत्या
फोन छिन जाने के बाद से ही लड़का परेशान था. इसके बाद 26 मई को, उसने कथित तौर पर अपने आवास पर छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली." अधिकारी ने कहा, इस संबंध में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है.
मुंबई: ठाणे (Thane) के मीरा रोड (Mira Road) में 13 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को बताया कि लड़के ने यह कदम उसके माता पिता द्वारा उसका फोन छीनने के बाद उठाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह हुई. नवहर थाने के इंस्पेक्टर प्रकाश बिराजदार ने बताया, "एक स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाला लड़का घर पर होने के चलते लगातार अपने मोबाइल फोन पर खेलता रहता था. उसकी इस आदत से उसके घर वाले परेशान थे.
पुलिस के मुतबिक लड़के के माता-पिता उसे इस बात के लिए कई बार फटकार लगा चुके थे. हालांकि इन सब के बावजूद लड़का नहीं समझा और पहले की तरह फोन पर ही अपना दिन बिताने लगा. इसके बाद उसके माता-पिता ने उससे फोन छीन लिया. यह भी पढ़ें- दिल्ली: पति ने स्मार्ट फोन खरीदने से किया इनकार तो पत्नी ने कर ली आत्महत्या.
फोन छिन जाने के बाद से ही लड़का परेशान था. इसके बाद 26 मई को, उसने कथित तौर पर अपने आवास पर छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली." अधिकारी ने कहा, इस संबंध में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है.
(इनपुट PTI से)