नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देश भर में सभी स्कूल- कॉलेज बंद हैं ऐसे में लगभग सभी शैक्षणिक संस्थान बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) के जरिए पढ़ा रहे हैं. इन्ही ऑनलाइन क्लासेस के चलते एक महिला ने आत्महत्या कर ली. मामला दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके का है. जहां एक महिला ने खुद को इसलिए आग के हवाले कर दिया, क्यों कि उसका पति बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज के लिए उसे स्मार्ट फोन नहीं दिला रहा था. महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. पुलिस ने मृतका की पहचान 29 वर्षीय ज्योति मिश्रा (Jyoti Mishra) के रूप में की है.
दरअसल बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्ट फोन की जरूरत थी, इसलिए पत्नी ने पति से फोन की डिमांड की. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. पत्नी ने गुस्से में आकर खुद पर तेल छिड़क कर आग लगा ली. पत्नी को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के चलते हरियाणा ने सील किए सभी बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा लोगों का जमावड़ा- देखें तस्वीरें.
महिला ने कथित तौर पर 27 मई को सुबह लगभग 8 बजे खुद को आग लगाई. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि ज्योति ने 90 फीसदी तक जल चुकी थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है.
मृतका के पति द्वारा दिए गए पुलिस के बयान के अनुसार, इस जोड़े की शादी 7 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं. पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी स्मार्टफोन खरीदने पर जोर दे रही थीं, लेकिन उसने पत्नी बताया कि वह लॉकडाउन के बाद एक फोन खरीद लेंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.