Pune Shocker: पुणे में आवारा कुत्तों का आतंक! बच्चे पर किया जानलेवा हमला, गर्दन और सिर पर हुए जख्म, लगे 40 टांके

पुणे के धनकवड़ी इलाके में आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल बच्चे का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. धनकवड़ी में आवारा कुत्तों का आतंक काफी दिनों से बढ़ गया है.

Dog (img: Pixabay)

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के धनकवड़ी इलाके में आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल बच्चे का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. धनकवड़ी में आवारा कुत्तों का आतंक काफी दिनों से बढ़ गया है.पुणे में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है.

कुछ दिन पहले दो साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया था. इस घटना के बाद और एक बार पुणे के धनकवड़ी इलाके में कुत्तों ने एक छोटे बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया.हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. कुत्तों ने बच्चे के मुंह, सिर और गर्दन पर काट लिया और जिसके कारण उसे 40 टांके लगे है. ये भी पढ़े:Pune Stray Dogs Attack: पुणे में आवारा कुत्तों का आंतक, चाकन में एक बच्चा और बुजुर्ग महिला पर हमला, देखें खौफनाक VIDEO

जानकारी के मुताबिक़ ये घटना धनकवडी परिसर के आंबेगांव पठार के भारती यूनिवर्सिटी के पीछे के चंद्रगान सोसाइटी के फेज-7 की है. इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है की सड़क से जाते समय आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे के माथे, आंखो, गर्दन और सिर पर कुत्तों ने काटा है. इस हमले में घायल होने के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया.

परिसर में कुत्तों की तादाद बढ़ी

बताया जा रहा है की आंबेगांव में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते हैं. इससे नागरिकों को जान हथेली पर लेकर सड़क पर चलना पड़ रहा है. ये कुत्ते सिर्फ बच्चों पर ही नहीं बल्कि बड़ों पर भी हमला कर रहे हैं. हाल ही में कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया था.

रेस्क्यू टीम को बुलाया गया

इस घटना के बाद एक प्राइवेट डॉग रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. इस दौरान सैकड़ों नागरिक कुत्तों को पकड़ने के लिए सड़कों पर उतर आएं. इस इलाके से कई कुत्तों को रेस्क्यू टीम ने पकड़ा.

 

Share Now

\