Mumbai: दुष्कर्म को लेकर कई सख्त कानून बनाएं गए है, बावजूद इसके देश में दुष्कर्म की घटनाओं में कोई कमी आती हुई दिखाई नहीं दे रही है. ऐसा ही एक दुष्कर्म का मामला मुंबई में सामने आया है.मुंबई के नालासोपारा में इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है.
जिसमें स्कुल के शिक्षक ने ही 14 वर्ष की छात्रा के साथ स्कुल में और फिर ट्यूशन में घर पर दुष्कर्म किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. शिक्षक का नाम अमित दुबे बताया जा रहा है. वसई कोर्ट ने आरोपी को 16 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा है. ये भी पढ़े :Mumbai: महिला पर 3 पुजारियों ने किया दुष्कर्म, हत्या कर शव को जंगल में फेंका, मुंबई के शिलफाटा की घटना
जानकारी के मुताबिक़ स्कूल का ये आरोपी शिक्षक छात्रा की प्राइवेट ट्यूशन लेता था, इसने पीड़िता के साथ स्कुल में और क्लास में 5 महीनों तक दुष्कर्म किया, ऐसा छात्रा की शिकायत में कहा गया है. इस घटना के बारे में जब पीड़िता के परिजनों को जानकारी मिली तो पीड़िता की मां ने पेल्हार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी पर पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है.