दार एस सलाम, 20 सितंबर : तंजानिया के काटावी क्षेत्र में तांगानिका झील के तट पर हैजा फैलने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं इसमें 84 अन्य लोगों के बीमार होने की खबर है. कटावी क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी रामधनी करुमे ने शिन्हुआ को बताया कि दो सप्ताह पहले इस क्षेत्र में प्रकोप की पहली बार सूचना मिलने के बाद 84 हैजा रोगियों में से 19 को आइसोलेटेड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र कलेमा और इकोला वॉर्ड हैं, क्योंकि यहां के कई निवासी तांगानिका झील का दूषित पानी पी रहे हैं. काटावी क्षेत्रीय आयुक्त म्वानाम्वुआ मृन्दोको ने सभी जिला आयुक्तों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के सख्त उपायों को लागू करें, ताकि इस बीमारी को और फैलने से रोका जा सके. यह भी पढ़ें : Lebanon Blasts: कतर एयरवेज ने बेरूत हवाई अड्डे पर पेजर और वॉकी टॉकी ले जाने पर लगाया प्रतिबंध, लेबनान में सीरियल ब्लास्ट के बाद लिया फैसला
तांगानिका अफ्रीका की सबसे गहरी मीठे पानी की झील मानी जाती है. ताजा हालात ने दुनिया का ध्यान इसकी ओर दिलाया है. ये झील बुरुंडी, तंजानिया, जाम्बिया और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) की सीमाओं तक फैली है. 2019 से झील लगभग दो मीटर बढ़ गई है इसका कारण ग्लोबल वॉर्मिंग को बताया गया.