चेन्नई, 14 फरवरी : कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लोगों से एक करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में तमिलनाडु पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवराजन (33) चेन्नई में एक ट्रैवल एजेंसी चला रहा था. उसने कनाडा में उच्च वेतन वाली नौकरियों के बारे में स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया था.
विज्ञापनों के आधार पर कई लोगों ने उनसे संपर्क किया और कनाडा में नौकरी पाने के लिए पैसे दिए. शिवराजन ने लोगों से औसतन 5 लाख रुपये की न्यूनतम अग्रिम राशि का भुगतान करने के लिए भी कहा. एक व्यक्ति शनमुघम (47) ने कनाडा में नौकरी के लिए शिवराजन से संपर्क किया और उससे 15 लाख रुपये की अग्रिम राशि मांगी गई. पैसे देने के बाद भी शनमुघम को कई महीनों तक इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्हें कनाडा में नौकरी नहीं मिली. यह भी पढ़ें : स्कूल प्रबंधन ने कक्षा के अंदर रात में की पूजा, केरल शिक्षा विभाग ने जांच के दिये आदेश
अपराध शाखा पुलिस के अनुसार, शनमुघम ने कई बार शिवराजन से भुगतान किए गए पैसे वापस करने का अनुरोध किया. हालांकि न तो पैसे वापस किए गए और न ही उसे नौकरी दी गई. आखिरकार उसने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर शिवराजन का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से उसे हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि माना जा रहा है कि इस तरह से और भी लोगों को शिवराजन ने ठगा है.