तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुपुर जिले ( Tirupur District) के अविनाशी शहर (Avinashi town) के पास एक भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (Kerala State Road Transport Corporation) की बस और ट्रक के बीच टक्कर में मरने वालों में 14 आदमी और 5 महिलाएं हैं. हादसे के बाद तुरंत घायलों को तिरुपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब बस बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही थी . वहीं इस हादसे के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दुर्घटना में घायल पीड़ितों को तत्काल आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं और हर संभव मदद प्रदान करने का आदेश दिया है.
इस हादसे के बाद मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 4.30 बजे के करीब यह हादसा हुआ. जब हादसा हुआ तब उस वक्त बस में 48 लोग सवार थे. हादसे के बाद चारोतरफ अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की जानकारी दी और लोगों को बचाने के काम शुरू कर दिया गया. वहीं अधिकारीयों की पूरी टीम मौजूद है. वहीं हादसे की जांच जारी है. यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 14 यात्रियों की मौत.
हादसे की तस्वीर:-
#UPDATE Deputy Tehsildar of Avinashi: 19 people - 14 men and 5 women, died in the collision between a Kerala State Road Transport Corporation bus & a truck near Avinashi town of Tirupur district. https://t.co/pOss4LTAtv
— ANI (@ANI) February 20, 2020
गौरतलब हो कि इसी महीने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी, 31 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.