उत्तर प्रदेश: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 14 यात्रियों की मौत
हादसे की जांच शुरू ( फोटो क्रेडिट- ani )

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) से भीषण हादसे की खबर आ रही है. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra-Lucknow Expressway) पर उस वक्त हुआ जब डबल डेकर बस, ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसा रात 10 बजे के करीब फिरोजाबाद इटावा के बॉर्डर के पास हुआ. बस में तकरीबन 40 से 45 यात्री सवार थे. वहीं घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Mini PGI) अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसा उस वक्त हुआ जब डबल डेकर बस रोड के किनारे खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार. घटना के बाद सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मामले की जांच की जारही है.

हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बस को क्रेन के जरिए हटाया गया है. अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं, सैफई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के ईएमओ डॉ. विश्व दीपक ने बताया, यहां 13 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया है, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज शुरू होते ही दम तोड़ दिया है। घायलों में छह की हालत बेहद गंभीर है.

ईएमओ डॉ. विश्व दीपक ने बताया:-

बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में कन्नौज जिले में फरु खाबाद से गुरसहायगंज जा रही स्लीपर बस की जीटी रोड में ट्रक से भिड़त हो गई थी. हादसा इतना भीषण था की ट्रक का डीजल टैंक में फट गया, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्रियों के जिंदा जल गए थे. हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने इसे दर्दनाक हादसा बताते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का एलान किया था.

पिछले साल भी इसी तरह के एक भीषण हादसा हुआ था.आगरा में 29 लोगों की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ था जब जनरथ बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस ( Yamuna Expressway) से नीचे गिर गई. इस हादसे में तकरीबन 40 लोग घायल हो गए थे. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हादसों का सिलिसला बदस्तूर जारी है.