नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी (Mahmood Qureshi) को उनके गुगली वाले वाले बयान पर उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई है. सुषमा स्वराज ने कहा कि कुरैशी के इस बयान से पाकिस्तान (Pakistan) की पोल खुल गई और इमरान खान ने सिखों का अपमान किया. दरअसल कुरैशी ने कहा था कि भारत करतारपुर (Kartarpur) मामले में इमरान खान (Imran Khan) की गुगली में फंस गया. कुरैशी के इस बयान पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, ''पाकिस्तान के विदेश मंत्री जी- गुगली वाले आपके बयान ने सिर्फ आपका ही पर्दाफाश किया है.
ये दिखाता है कि आपके मन में सिक्खों की भावनाओं के लिए कोई आदर नहीं है. आप सिर्फ गुगली फेंकते हैं. मैं साफ कर दूं कि हम आपकी गुगलियों में नहीं फंसे. हमारे दो सिक्ख मंत्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना करने गए थे.''
Mr.Foreign Minister of Pakistan - Your 'googly' remarks in a dramatic manner has exposed none but YOU. This shows that you have no respect for Sikh sentiments. You only play 'googlies'. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 1, 2018
कुरैशी के बयान से एक दिन पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की बहाली की संभावना से साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा था कि जब तक पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को रोक नहीं देता, तब तक बातचीत संभव नहीं है. यह भी पढ़ें- 83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद