Delhi Politics: सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने अभियोजन चलाने के लिए राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी
Virendra Sachdeva (img: tw)

नई दिल्ली, 14 फरवरी : देश की पूर्व विदेश मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता सुषमा स्वराज की जयंती पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि उनका भारतीय राजनीति में अहम योगदान था. उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "सुषमा स्वराज भारतीय राजनीति का बहुत बड़ा सितारा थीं. शुक्रवार को हम उनकी जयंती मना रहे हैं. अपने व्यवहार, योग्यता और प्रतिभा से उन्होंने भारतीय राजनीति में बहुत अहम योगदान दिया. उनकी जयंती पर हम कई सेवा के कार्यक्रम चला रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "सुषमा स्वराज ने अपनी मेहनत से भारतीय राजनीति में जो अपना स्थान बनाया है, वह अद्वितीय है. उनकी जयंती पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं. भारतीय राजनीति में वह बहुत बड़ा नाम हैं." साथ ही उन्होंने दिल्ली में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा और शपथ ग्रहण पर कहा कि समय आने पर दोनों ही प्रश्नों के जवाब मिल जाएंगे. यह भी पढ़ें : HC On Adultery: अगर पत्नी गैर मर्द से प्यार करे तो व्यभिचार नहीं, इसके लिए शारीरिक संबंध का सबूत होना जरूरी, हाई कोर्ट का फैसला

इसके बाद उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के उस दावे पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें आतिशी ने कहा था कि पिछले तीन दिनों से यानी 8 फरवरी के बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लगातार बिजली कटने की शिकायतें आ रही हैं. इस पर उन्होंने कहा, "मैं सुबह बता चुका हूं कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना को जनता ने ठुकरा दिया, लेकिन अभी उनके झूठे प्रबंधन से वह प्रचार बंद नहीं हुआ है. वह जानबूझकर प्लान शटडाउन की बात कह रही हैं. इस बात की हमें जानकारी मिली है. उस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं."

बता दें कि आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार बिजली कट रही है. उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को सैनिक एन्क्लेव, मोहन गार्डन में 4 घंटे तक बिजली नहीं थी, जबकि 8 फरवरी की रात 12 बजे से सनलाइट कॉलोनी, आश्रम में पूरी रात बिजली कटी रही. 10 फरवरी को राधेपुर, ईस्ट दिल्ली में 2 घंटे का पावर कट हुआ, वहीं विकासपुरी केजी2 इलाके में 4 घंटे तक बिजली नहीं थी.

इसके अलावा, 11 फरवरी को मल्कागंज इलाके में 5 घंटे तक बिजली गुल रही. 12 फरवरी को तिलक नगर में 1 घंटे का पावर कट हुआ, जबकि उत्तम नगर में पूरी रात बिजली नहीं थी. आतिशी ने इन घटनाओं को लेकर चिंता जताई और बिजली कटौती को लेकर सवाल खड़े किए.