नई दिल्ली: एक हफ्ते पहले की बात है विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Foreign Minister Sushma Swaraj) अपने स्वास्थ का हवाला देते हुए उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि अगला 2019 का लोगसभा चुनाव वे नहीं लड़ेगी. लेकिन चुनाव नहीं लड़ने को लेकर उनका एक ताजा बयान आया है. जिस बयान में उनका कहना है कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी इसका मतलब ये नहीं कि वे राजनीती से संन्यास लेने जा रही है.
वहीं आगे उन्होंने कहा कि 'मैं कई चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में गई हूं, मैंने हमेशा कहा है कि कार्यक्रम बंद दरवाजों के पीछे होना चाहिए. धूल आदि से बचना मेरे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. इसलिए मैंने कहा कि मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. लेकिन, मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं राजनीति से संन्यास ले रही हूं. मैंने यदि अगला लोकसभा चुनाव को नहीं लड़ने की बात कहा है तो उसके पीछे मेरा स्वास्थ है. डॉक्टरों ने मुझे इंफेक्शन और धूल से बचने के लिए कहा है. इसलिए मै धूल से बचने की कोशिश कर रही हूं. यह भी पढ़े: बीजेपी की दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगी 2019 का लोकसभा चुनाव
EAM Sushma Swaraj: Wherever I've gone for election campaigns, I've said the event should be in closed doors. Avoiding dust is a limitation of my health. And therefore, I said I won't fight next Lok Sabha elections. But I never said I will retire from politics pic.twitter.com/LXVwzu89CA
— ANI (@ANI) December 1, 2018
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की गिनती भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में होती है. वे मौजूदा समय में मध्यप्रदेश के विदिशा से सांसद है. लेकिन पिछले काफी समय से उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी. इस दौरान बीच में कई बार वो अस्पताल में भर्ती रहीं. सुषमा स्वराज मूलरूप से हरियाणा के अंबाला कैंट की रहने वाली हैं. वे मोदी सरकार के साथ- साथ पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार में भी मंत्री पद पर रह चुकी है.