सुशांत सिंह केस: IPS विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने पर गरमाई सियासत, संजय राउत ने बचाव में कहा- मुंबई पुलिस अकेले जांच करने में सक्षम
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits: IANS)

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कथित आत्महत्या से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई (Mumbai) पहुंचे बिहार (Bihar) के पुलिस अधिकारी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को जबरन क्वारंटाइन किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच शिवसेना नेता (Shiv Sena) संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया है कि मुंबई पुलिस इस केस की जांच करने में सक्षम है, इसमें किसी बाहरी के दखल की जरुरत नहीं है.

राज्यसभा सांसद संजय राउतने कहा “यदि मुंबई पुलिस पहले से ही मामले की जांच कर रही है, तो महाराष्ट्र सरकार और मामले से संबंधित लोगों के अलावा किसी को भी इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि मुंबई पुलिस अपने दम पर जांच करने में सक्षम है.” सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना SP विनय तिवारी को BMC ने किया क्वारनटीन

इससे पहले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी मुंबई पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि पेशेवर तरीके से जांच एकदम सही दिशा में चल रही है. मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने बताया कि इस केस में अब तक 56 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पटना के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी के साथ जो हुआ वो गलत है. ये राजनीतिक नहीं है, बिहार पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है. राज्य के डीजीपी इस संबंध में बातचीत करेंगे.

बृहनमुम्बई म्यूनिसिपल कोरपोरेशन (बीएमसी) ने बिहार पुलिस के एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन किए जाने की खबरों के बाद सफाई देते हुए सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से जुड़े मौजूदा नियमों के तहत उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. रविवार को मुंबई पहुंचे पटना सेंट्रल के एसपी तिवारी को गोरेगांव पुलिस स्टेशन गेस्ट हाउस में रखा गया है. हालांकि इस केस की जांच के लिए बिहार पुलिस के चार अधिकारी पहले से ही मुंबई में मौजूद है, लेकिन उन्हें बीएमसी ने महाराष्ट्र में आने के बाद क्वारंटाइन नहीं किया था.