तमिलनाडु: बोरवेल में गिरा 2 साल का मासूम सुजीत विल्सन और गहराई में फिसला, तेज किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
बोरवेल में गिरे सुजीत विल्सन को बचाने की कोशिश जारी (Photo Credits: ANI)

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappalli) जिले में नादुकट्टूपट्टी (Nadukattupatti) के एक बोरवेल (Borewell) में गिरे दो साल के एक बच्चे को बचाने का अभियान अभी जारी है. बच्चे का नाम सुजीत विल्सन (Sujith Wilson) है. बचाव दल आज बोरिंग मशीन (Boring Machine) के जरिए सुजीत विल्सन को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि घर के पास खेलते हुए बच्चा शुक्रवार शाम को बोरवेल में गिर गया था. शुरुआत में वह 35 फीट की गहराई था लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू होने के बाद सुजीत विल्सन फिसल कर 70 फीट की गहराई में चला गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बच्चा अभी 100 फीट की गहराई में फंसा हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से लगातार बच्चे को ऑक्सीजन (Oxygen) की सप्लाई की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत 15 टीमें जुटी हुई हैं. यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: बोरवेल में गिरे 2 साल के मासूम सुजीत विल्सन को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.

अधिकारियों ने बताया कि हमने लंबे समय तक बच्चे के रोने की आवाज सुनी लेकिन अब वह सुनाई नहीं दे रही है. हमारा मानना है कि बच्चा सुरक्षित है और सांस ले रहा है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि वे बच्चे की हालत का आकलन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उसके चारों ओर गिली मिट्टी की परत जमी हुई है.

घटनास्थल पर शुक्रवार रात से जमे राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सी विजयशंकर ने बताया कि बच्चों को बचाने के लिए सभी कोशिशें की जा रही है और अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. विजयशंकर ने कहा कि अगर बच्चा बेहोश भी होगा तो भी बचाया जाएगा.