Maha Kumbh 2025: IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, अब संन्यासी बनकर सत्य की खोज में जुटे; महाकुंभ मेले में आए 'आईआईटीयन बाबा' का VIDEO वायरल
Photo- X/@TeerthPrayag

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आए एक 'आईआईटीयन बाबा' का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बावजूद अध्यात्म की खोज में भटक रहे हैं. आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अभय सिंह को अब 'मसानी गोरख' के नाम से जाना जाता है. वह हरियाणा के रहने वाले है, जिन्होंने वैज्ञानिक दुनिया को छोड़कर आध्यात्मिक जीवन का मार्ग अपना लिया है.

उनका कहना है कि उन्होंने खुद को समझने और दिव्यता को जानने के लिए यह रास्ता चुना.

ये भी पढें: Maha Kumbh 2025: मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी, संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब; VIDEO

महाकुंभ मेले में आए 'आईआईटीयन बाबा' का VIDEO वायरल

''आध्यात्मिकता ही असली ज्ञान है''

एक पत्रकार से बातचीत में उन्होंने बताया कि आईआईटी में पढ़ाई के बाद उन्होंने फोटोग्राफी और डिजाइन में मास्टर्स किया और भौतिकी के छात्रों को कोचिंग भी दी. बाबा ने कहा, “मैंने कई करियर में हाथ आजमाया, लेकिन असली ज्ञान का एहसास घर आकर हुआ. मैंने जीवन के मूलभूत सवालों को समझने के लिए दर्शनशास्त्र, प्लेटो और सुकरात का अध्ययन किया." उनका मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य और मन को समझने के लिए आध्यात्मिकता ही असली ज्ञान है.

नेटिजन्स की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर 'आईआईटीयन बाबा' का वीडियो देखने के बाद लोग उनकी सादगी और ज्ञान की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पूरे ब्रह्मांड का ज्ञान होने के बाद भी वो शून्य हैं, वो शिव हैं, वो शाश्वत सत्य हैं, इसका जीता जागता उदाहरण हमारे आईआईटी महाराज जी हैं." दूसरे यूजर ने कहा, "इस महाकुंभ में अमृत की कितनी बूंदें हैं. जय जय प्रयागराज." वहीं एक तीसरे यूजर ने कहा कि वो उच्च कोटि के संन्यासी हैं, ढूंढने से भी नहीं मिलते. ऐसे संन्यासी के दर्शन कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.