PUBG खेलने के घरवालों ने नहीं दिलवाया नया मोबाइल नहीं दिया तो युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI/Wikipedia Commons)

बुंदेलखंड: मोबाइल गेम पबजी गेम (PUBG) का बुखार युवाओं के सर चढ़ कर बोल रहा है. आलम यह है की इस गेम के कारण कई जानें जा चुकी है. ताजा मामला बुंदेलखंड का है. पबजी गेम के शौक से यहां एक युवक की जान पर बन आई. युवक ने गेम के लिए जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. दरअसल युवक को पबजी गेम खेलने के लिए नया मोबाइल चाहिए था. युवक की मां ने उसे मोबाइल के लिए पैसे नहीं दिए तो उसने जहर खा लिया. मिली जानकारी के अनुसार युवक अभी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जारी है. युवक 11 वीं का छात्र है. डॉक्टरों के अनुसार गेम के चलते छात्र मानसिक तनाव में चला गया है.

युवक की मां ने बताया कि उनके बेटे को गेम खेलने की लत है. उसके पास दो मोबाइल पहले से हैं और वह तीसरे मोबाइल की मांग कर रहा था. युवक को नया मोबाइल खरीदने से मना किया तो वह इस बात को लेकर काफी गुस्सा हो गया और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.

यह भी पढ़ें- PUBG की लत से गई एक और जान, मुंबई में ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर छात्र ने लगाई फांसी.

बता दें की यह कोई पहला या दूसरा मामला नहीं है, जहां पबजी गेम की वजह से जान पर बन आई हो. इस गेम के वजह से पहले भी कईयों की जान चली गई है. इस गेम का युवाओं पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है. युवाओं की मानसिक संतुलन भी इससे खराब हो रहा है. ऑनलाइन गेम के कारण मौत की खबरें आम हो गईं हैं. मौत के आंकड़े हैरान करने वाले हैं.