मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से सटे दहानू (Dahanu) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां पबजी (PUBG) गेम की लत एक आदिवासी किशोर की मौत का कारण बनी है. दरअसल बारहवीं पास युवक को पबजी खेलने की जगह पढ़ाई पर ध्यान लगाने के लिए कहा गया तो उसने कथित तौर पर नाराज होकर फांसी लगा ली.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक 19 वर्षीय हेमंत जाते (Hemant Zate) के पिता एक आटा चक्की में काम करते है. उसी आटा चक्की के मालिक ने किशोर को शिक्षित करने की जिम्मेदारी उठाई थी. उसका दाखिला एक एक कृषि महाविद्यालय में करवाया था. हालाँकि, उसने अपनी पढ़ाई पूरी होने से पहले ही छोड़ दी थी.
यह भी पढ़े- PUBG Ban: युवाओं और बच्चों में बढ़ रही पबजी गेम की लत, इस शहर में लगा बैन
आटा चक्की के मालिक ने पुलिस को शिकायत में बताया कि हेमंत को देर रात तक ऑनलाइन खेले जाने वाले गेम पबजी की लत थी. घटना वाले दिन उन्होंने हेमंत को पबजी खेलने के बजाय पढ़ाई वापस शुरू करने के लिए समझाया था.
बताया जा रहा है कि ईसिस बात से नाराज होकर हेमंत ने फांसी लगा ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अभी मामलें की जांच चल रही है.