CBSE Exam Rule 2025: सीबीएसई की परीक्षा के कड़े नियम! मोबाइल इस्तेमाल करने पर 2 साल के लिए किया जाएगा सस्पेंड, अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई
Photo- X/@cbseindia29

CBSE Exam Rule 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल जैसी अनुचित चीजों को रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए हैं.बोर्ड ने परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.यदि कोई छात्र इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसे दो साल तक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पहले यह सज़ा एक साल तक की थी. इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने जानकारी दी है. परीक्षा के दौरान नकल करने वाले छात्रों पर पहले एक साल का प्रतिबंध लगाया जाता था,लेकिन अब नकल करने के बाद छात्र दो साल तक परीक्षा नहीं दे पाएगा.इसके अलावा परीक्षा से संबंधित सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि पिछले साल परीक्षा को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ी थीं.ये भी पढ़े:CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड करें पूरा एग्जाम शेड्यूल

परीक्षा केंद्रों पर लगाएं गए सीसीटीवी कैमरे

परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.इसके अलावा केंद्र यह भी जांच करेगा कि परीक्षा देने वाले छात्रों के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट न हो. परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है.

15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी.बोर्ड ने परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए बोर्ड ने कुछ नियमों में बदलाव किया है. बोर्ड ने इन नियमों को लागू करने के आदेश दे दिए हैं.