Cattle Menace in Bihar: बिहार के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक, मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Junction) पर सुरक्षा और प्रबंधन की बड़ी चूक सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 पर आवारा मवेशियों को खुलेआम टहलते हुए देखा गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस समय मवेशी प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे, उसी दौरान एक ट्रेन भी स्टेशन पर प्रवेश कर रही थी. इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है.
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया
यह वीडियो प्रिया सिंह नामक एक यूजर द्वारा साझा किया गया है, जिसके बाद लोग रेलवे की "वर्ल्ड क्लास" सुविधाओं पर सवाल उठा रहे हैं. पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा गया है कि जहां एक ओर रेलवे आधुनिकीकरण की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर मुख्य प्लेटफॉर्मों पर आवारा जानवरों का कब्जा है. यूजर्स ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है. यह भी पढ़े: VIDEO: इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में बड़ी लापरवाही, चूहों ने कुतरे दो नवजातों के अंग, दोनों की मौत
प्लेटफॉर्म पर टहलते दिखे लावारिस पशु
यात्री गण कृपया ध्यान दें.
उधर ट्रेन आ रही है, इधर प्लेटफॉर्म पर आवारा जानवर टहल रहे हैं, ये वर्ल्ड क्लास रेलवे की व्यवस्था है. अश्वनी वैष्णव का यह रेलवे स्टेशन देख जापान भी हैरान है. तस्वीर मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म 7-8 की है. pic.twitter.com/tGeUng4L9H
— Priya singh (@priyarajputlive) January 21, 2026
प्लेटफॉर्म पर मवेशी और यात्रियों की सुरक्षा
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 पर गाय और सांड जैसे मवेशी बेखौफ घूम रहे हैं. वहां मौजूद यात्री इन जानवरों को देखकर सहमे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के एक हिस्से में दिख रहा है कि पटरी पर ट्रेन आ रही है और प्लेटफॉर्म पर मवेशियों का जमावड़ा लगा है. ऐसे में किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था.
स्टेशन प्रबंधन और सुरक्षा में सेंध
मुजफ्फरपुर जंक्शन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर, जहां आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) की तैनाती रहती है, वहां पशुओं का प्लेटफॉर्म तक पहुंच जाना एक बड़ी चूक मानी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन परिसर के खुले प्रवेश द्वारों और बाउंड्री वॉल की कमी के कारण अक्सर आवारा पशु अंदर घुस आते हैं. इससे न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि यात्रियों के घायल होने का खतरा भी बना रहता है.
बिहार में बढ़ता मवेशी संकट
बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर आवारा पशुओं की समस्या पहले भी देखी गई है. गया और रक्सौल जैसे स्टेशनों से भी ऐसी खबरें आती रही हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी सार्वजनिक स्थानों और राजमार्गों से आवारा पशुओं को हटाने के सख्त निर्देश दिए थे. बावजूद इसके, रेलवे परिसरों में इस तरह के दृश्य प्रबंधन की विफलता को दर्शाते हैं.












QuickLY