जम्मू और कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद उनके परिजनों के मदद के लिए कई लोग और संस्था आगे आ रहे हैं. ऐसे में देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी शहीदों के परिजनों के मदद के लिए आगे आया है. दरअसल, एसबीआई ने शहीदों के परिजनों तक मदद पहुंचाने के लिए एक नया विकल्प जोड़ा है. इसके जरिए जो भी राशि डोनेट करेंगे, वह शहीदों के परिवार को मिलेगी. इसके जरिए सहयोग करने के लिए आपको एसबीआई की ओर से जारी यूपीआई (UPI) के कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद ये सीधा 'Bharat Ke Veer' कोष में जाएंगे.
Would you like to provide assistance to the families of our martyred soldiers? Make a contribution at https://t.co/KwAtAyX69t or through UPI using VPA- bharatkeveer@sbi #BharatKeVeer @NPCI_BHIM @NPCI_NPCI pic.twitter.com/6FpNeBjNbz
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 17, 2019
बता दें कि इस वेबसाइट पर किया गया डोनेशन शहीद हुए सैनिकों के परिवार के बैंक खाते में जाती है. वेबसाइट खोलते समय ध्यान दें कि उसके एड्रेस में gov.in है या नहीं. अगर यूआरएल में gov.in के अलावा कुछ दिखे तो इस साइट पर डोनेशन न करें. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: अक्षय कुमार ने शहीद जवानों के परिजनों के लिए लोगों से की अपील, कहा- bharatkeveer.gov.in पर जाकर करें डोनेशन
एसबीआई के अलावा आप पेटीएम के जरिए भी शहीदों के परिजनों की मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप पहले पेटीएम ऐप ओपन करें. फिर आपको वहां बाकी पेमेंट ऑप्शंस के साथ 'Contribute CRPF Bravehearts' लिखा दिखेगा. इस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना नाम, PAN नंबर और डोनेशन वाली राशि लिखनी होगी. इसके बाद अपना पिन या संबंधित पासवर्ड डालकर पेमेंट प्रोसेस पूरा करें.