पुलवामा आतंकी हमला: अक्षय कुमार ने शहीद जवानों के परिजनों के लिए लोगों से की अपील, कहा- bharatkeveer.gov.in पर जाकर करें डोनेशन
अक्षय कुमार ने शहीद जवानों के परिजनों के लिए डोनेशन की अपील की (Photo Credit: Twitter)

पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद उनके परिजनों के मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लोगों से डोनेशन की अपील की है. अक्षय कुमार ने शनिवार को एक ट्वीट कर लिखा, 'पुलवामा एक ऐसा हादसा है जिसे हम कभी नहीं भूल सकते. हम सभी गुस्से में हैं और यह कुछ करने का वक्त है. इसलिए अभी www.bharatkeveer.gov.in पर जाकर पुलवामा के शहीदों के लिए डोनेट कीजिए. उन्हें श्रद्धांजलि देने और अपना समर्थन दिखाने का इससे कोई बेहतर तरीका नहीं है. यही एक ऑफिशियल साइट है, प्लीज फेक साइट के शिकार नहीं बनें.'

अक्षय कुमार ने यह ट्वीट दो मिनट के एक ऑडियो संदेश के साथ किया है. अक्षय कुमार ने अपने ऑडियो संदेश में कहा, 'दोस्तों मैं अक्षय कुमार बोल रहा हूं. पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ के जवानों के शहादत ने पूरे देश को हिला के रख दिया है. हमें हर हाल में इन शहीदों के परिवार का साथ देना होगा. उन्हें यकीन दिलाना है कि सारा देश उनके लिए है. उनका ख्याल रख रहा है. आप इन शहीदों के परिवार को डायरेक्टली मदद भेज सकते हैं. बिना किसी के बीच में आए. शायद आप में से कुछ लोग जानते हैं कि हमारी होम मिनिस्ट्री ने एक वेबसाइट बनाई है www.bharatkeveer.gov.in. आपको इस वेबसाइट पर जाना है. वहां एक बटन है जिसपर लिखा है CLICK HERE TO CONTRIBUTE. वहां क्लिक कीजिए. एक स्क्रीन पर हमारे शहीद जवानों की फोटो आएगी. उनके नाम, उनकी उम्र और किस राज्य से वो आते हैं. इस जानकारी के साथ जिस भी शहीद के परिवार के अकाउंट में डायरेक्टली मदद भेजना चाहते हैं, उनकी फोटो पर क्लिक कीजिए. आपको उनके शहादत के बारे में जानकारी मिलेगी कि कैसे उन्होंने अपनी जान दी और ये भी लिखा कि वो अपने पीछे अपने परिवार में किस-किस को छोड़कर चले गए. वहां आप CONTRIBUTE पे फिर क्लिक कर के अपना डोनेशन अमाउंट और अपनी डिटेल्स फिक्स कीजिए. कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो कर के आप उनके परिवार को डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में हों 15 लाख का अमाउंट इकट्ठा होने पर इन शहीद की डिटेल्स अपने आप से वहां से हट जाएंगे. मैं हाथ जोड़ के आप सब से विनती करता हूं कि आप इस मुश्किल घड़ी में दिल खोल के शहीदों के परिवार के लिए CONTRIBUTE करें. ये ही उनकी याद को, उनके बलिदान को, हमारा सलाम होगा. बहुत-बहुत शुक्रिया.'

बता दें कि 'भारत के वीर' देश के शहीदों के परिजनों को सीधे मदद देने की इच्छा रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक उपक्रम है. अप्रैल 2017 को लॉन्च किए गए 'भारत के वीर' पोर्टल में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीएपीएफ कर्मियों की जानकारी दी गई होती है. इसके लॉन्च  के बाद से इस साल 2 फरवरी तक इसमें CRPF के 205 शहीदों को शामिल किया जा चुका है और अब तक इसके कोष और शहीदों के परिजनों को 45.32 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. ऐसा भी बताया जाता है कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की सलाह के बाद गृह मंत्रालय ने ये ऐप बनाया था.

ऐप पर ऐसे करें मदद:

आप अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐप ओपन करने के बाद आपको देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों की लिस्ट दिखेगी. आप जिस जवान को मदद करना चाहते हैं उसकी तस्वीर पर क्लिक कर मदद कर सकते हैं.

वेबसाइट पर ऐसे करें सहायता:

पहले आपको https://bharatkeveer.gov.in/ पर जाना होगा. यहां Contribute To का ऑप्शन होगा. इसपर क्लिक कर सभी शहीद जवानों की फोटो और वे कहां शहीद हुए उसकी जानकारी आएगी. साथ ही 'I Would Like To Contribute' का बटन आएगा. इस बटन पर क्लिक कर सकते हैं.