SSLC Supplementary Exams 2020: कर्नाटक सरकार 21-28 सितंबर से परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए केएसआरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की दी अनुमति
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट - ( Pixabay )

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश में पसरा हुआ है. अब तक कोरोना वायरस कंट्रोल में नहीं आया है. लगातार मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बीच छात्रों को लेकर कर्नाटक की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, कर्नाटक (Karnataka) में एसएसएलसी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2020 (SSLC) के दौरान सुविधा के लिए छात्रों को बड़ी राहत दी है, सरकार के मुताबिक  राज्य सड़क परिवहन निगम (State Road Transport Corporation) ने छात्रों को 21 से 28 सितंबर तक फ्री बस सेवा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.

बता दें कि टाइम टेबल के मुताबिक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री परीक्षा इस महीने यानी 21 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आयोजित होगी. इस दौरान छात्रों को बस की सेवा फ्री होगी. एसएसएलसी सप्लीमेंट्री परीक्षा तीन घंटे की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1.45 बजे के बीच आयोजित होगी. बस में यात्रा के दौरान टिकट चेकर के पूछने पर अपना हॉल टिकट दिखाना होगा.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 7,576 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,75,265 हो गयी थी. इसके अलावा 97 और रोगियों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़ कर 7,481 हो गई थी. जबकि 7406 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी भी दी गयी. नये मामलों में 3,084 मरीज बेंगलुरू से हैं. राज्य में 15 सितंबर शाम तक इस महामारी के मामले 4,75,265 हो गये.