Ayodhya Darshan: महाकुंभ आने वाले सभी श्रद्धालु या तो अयोध्या जा रहे हैं या फिर काशी. ऐसे में प्रयागराज के साथ-साथ बनारस और अयोध्या में भी भीड़ का दबाव बढ़ रहा है. अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन करने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं से एक खास अपील की है. उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट के जरिए कहा कि सभी रामभक्त अगले 15-20 दिन तक अयोध्या आने से बचें.
दरअसल, प्रयागराज में चल रहे कुंभ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान 29 जनवरी को है. अनुमान है कि 29 जनवरी को प्रयागराज में करीब 10 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे. इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे.
'अयोध्या दर्शन के लिए 15-20 दिन तक करें इंतजार'
आदरणीय भक्तजन,
जय श्री राम!
प्रयागराज में दिनांक 29 जनवरी को कुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। अनुमान है कि लगभग 10 करोड श्रद्धालु दिनांक 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या जी पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों…
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 28, 2025
महाकुंभ से लौटी भीड़ पहुंची राम नगरी
अयोध्या में टूट गए सारे रिकॉर्ड
दो दिनों में 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या।
महाकुंभ से लौटी भीड़ पहुंची राम नगरी अयोध्या।
भीड़ कंट्रोल करने के लिए बंद किए गए सभी रास्ते।
सरयू नदी में 25 लाख लोगों ने लगाई डुबकी,3 लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन!!
-@Dr_Vinod_Bagra @MahaaKumbh pic.twitter.com/9icBPhWud8
— Dr Vinod Sharma ( बागड़ा ब्रांड ) (@Dr_Vinod_Bagra) January 28, 2025
श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ रहा
इसे ध्यान में रखते हुए चंपत राय ने कहा कि प्रयागराज से श्रद्धालु ट्रेन और सड़क दोनों ही तरह से अयोध्या आ रहे हैं. पिछले तीन दिनों से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. अयोध्या धाम की आबादी और आकार को देखते हुए कहा जा सकता है कि एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराना काफी कठिन है. इस वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नतीजतन, किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यवस्थाओं में उचित बदलाव करना जरूरी हो गया है. श्रद्धालुओं को पैदल भी अधिक चलना पड़ रहा है.
आराम से भगवान के दर्शन करें
''हमारा अनुरोध है कि आस-पास के क्षेत्रों के श्रद्धालु 15-20 दिन बाद दर्शन के लिए अयोध्या आएं ताकि दूर से आने वाले श्रद्धालु अब आराम से भगवान के दर्शन कर सकें. यह सभी के लिए सुविधाजनक होगा. वसंत पंचमी के बाद फरवरी माह में काफी राहत मिलेगी और मौसम भी अच्छा हो जाएगा. आस-पास के श्रद्धालुगण उस समय के लिए कार्यक्रम बना लें तो बहुत अच्छा रहेगा. कृपया इस अनुरोध पर विचार करें.''













QuickLY