लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (chief minister Yogi Adityanath) द्वारा हनुमान जी को दलित बताए जाने संबंधी बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (SP Leader Azam Khan) का बयान आया है. आजम खान सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे योगी के बयान को लेकर समझ में नहीं आ रहा है कि रोयें या हंसे, क्योंकि उन्होंने हनुमान जी को दलित बता दिया है. इनका इतिहास पर काफी पकड़ है, इन्होने ऑक्सफोर्ड(Oxford) कैम्ब्रिज (Cambridge ) से हिस्ट्री में पीएचडी (PHD की है. नालंदा से भी की है, जिसके अवशेष प्राप्त हुए हैं इसलिए उनकी बात को माननी चाहिए.
आगे आजम खान ने कहा कि योगी के बयान के बाद यह भी तय होना चाहिए कि हनुमान जी दलित में कौन से दलित हैं. दलितों में भी बहुत बंटवारा है. वहीं आगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के एक नेता साहब ने इसके पहले सीता जी टेस्ट ट्यूब बेबी बता दिया चुके है और अब हनुमान जी को दलित बता दिया गया है. फिर तो लोकसभा चुनाव सामने है चुनाव तक रावण को मुसलमान बता दिया जाएगा. हालांकि रावण को मुसलामन बताए जाने पर उन्हें कोई एतराज नहीं है, क्योंकि रावण के बारे में एक बात बहुत मुसद्दिका है कि रामचंद्र जी ने रावण का वध करने बाद अपने भाई लक्ष्मण से यह कहा था कि जाओ और रावण से दीक्षा हासिल करो. यह भी पढ़े: आजम खान ने दिया बेतुका बयान, कहा-अगर अटल जितना सम्मान मिले तो आज ही मर जांऊ
अपने इन बयानों के बाद सपा नेता आजम खान ने सीए योगी पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक है. काम तो राज्य में कुछ किए नहीं, नौकरी किसी को दिया नहीं, अब ऐसे में इस तरह से बयान देकर योगी सरकार जनता का ध्यान इस तरफ भटकाना चाहती है.