सोनिया गांधी की देश के 15 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक, वर्ष 2024 के आम चुनावों में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी!
विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक, फोटो, ANI ट्विटर.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने देश के प्रमुख और विपक्षी दलों के नेताओं (Sonia Gandhi Meeting with Oppositions Leaders) के साथ शुक्रवार को बैठक की. सोनिया गांधी की इस डिजिटल बैठक (Sonia Gandhi Today Meeting) में देश की 15 प्रमुख विपक्षी पार्टियां शामिल हुईं. हालांकि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दर सपा और बसपा शामिल नहीं हुए. इस बैठक में सोनिया गांधी ने अन्य नेताओं के साथ विश्वास जताया कि संसद के आने वाले सत्रों में भी विपक्षी एकता कायम रहेगी.

वहीं सोनिया गांधी ने वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि बड़ी राजनीतिक लड़ाई संसद की जगह बाहर जमीन पर लड़ी जानी है. सोनिया गांधी ने कहा कि, ‘अंतिम लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव है जिसके लिए व्यवस्थित तरीके से योजना बनानी होगी. ये एक चुनौती है, लेकिन हम मिल कर यह कर सकते हैं क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है. सबकी अपनी मजबूरियां भी हैं, लेकिन राष्ट्र हित की मांग है कि हम सब अपनी मजबूरियों से ऊपर उठें.’

Bihar Politics: गुस्से में राबड़ी आवास से निकले Tej Pratap Yadav, कहा- भाई से नहीं मिलने दिया गया, जनता दरबार लगाने का किया ऐलान

इस दौरान कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी की ओर से, मैंने कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं उन्हें तत्काल नकद सहायता मुहैया कराई जाए.

 

सोनिया गांधी की इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित देश भर की 15 से अधिक विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए. वहीं इस बैठक में बीएसपी और एसपी से कोई नेता शामिल नहीं हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश भर के प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी वर्ष 2024 के आम चुनाव के लिए तैयारी कर रही हैं. कयास लगाए जा रहे है वर्ष 2024 में मोदी सरकार का विजय रथ रोकने के लिए सोनिया गांधी योजना बना रही है.

बता दें कि बीते दिनों संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी एकता देखने को मिली थी. इस दौरान विपक्षी दलों ने साथ मिलकर मोदी सरकार पेगासस जासूसी मामला, किसान आंदोलन और महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर घेरा था. इस दौरान इन दलों ने सिर्फ सदन बल्की सड़कों पर भी जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.