संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के बेटे का बना आधार कार्ड, कहा- भारतीय होने पर हो रहा है गर्व
गालिब गुरु (Photo Credit-Twitter)

संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरू के बेटे गालिब गुरु (Galib Guru) का आधार कार्ड बन गया है. गालिब इस बात से बेहद खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं. इसके साथ ही गालिब चाहते हैं कि उनका भारतीय पासपोर्ट भी बन जाए. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद संसद पर आतंकी हमले के दोषी अफजल गुरु के बेटे गालिब अब डॉक्टर बनना चाहते हैं. फिलहाल वह मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयार कर रहे हैं लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं. गालिब खुश हैं कि उन्हें उनका आधार कार्ड मिल गया है. इसके माध्यम से अब वह पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे.

Times of India की खबर के अनुसार 18 साल के गालिब ने अपनी खुशी को साझा करते हुए कहा अब कम से कम मेरे पास दिखाने के लिए एक कार्ड तो है, मैं बहुत खुश हूं. गालिब का घर गुलशनाबाद की पहाड़ियों पर है. जहां वह अपने नाना गुलाम मोहम्मद और मां तबस्सुम के साथ रहते हैं.

पिता के इस ख्वाब को पूरा करना चाहते हैं गालिब

अफजल गुरु के बेटे गालिब का कहना है कि वे अपने पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने मीडिया से कहा 'हमने पहले हुई गलतियों से ही सब सीखा है. मेरे पिता अपना मेडिकल करियर पूरा नहीं कर सके और मैं इसे पूरा करना चाहता हूं.' बता दें कि अफजल गुरु को फांसी होने के बाद घाटी में कई आतंकी संगठनों ने गालिब का ब्रेन वाश कर पिता का बदला लेने के लिए उकसाया था लेकिन गालिब आतंकियों के झांसे में नहीं आए और एक सही रास्ते पर चले.