
दिल्ली: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी के विवाद में अपने ही पिता की हत्या की सुपारी नौकर और उसके बेटे को दी और पिता की हत्या करवा दी. इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे लव और नौकर के बेटे विशाल को गिरफ्तार किया है. इस घटना में एक आरोपी अब भी फरार है.
पुलिस उसकी तलाश कर रही है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी लव ने प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके पिता नाराज हो गए और उसे संपत्ति का एक रुपया भी नहीं देने का फैसला किया था. प्रॉपर्टी दोनों बहनों में बांट देने की उनकी इच्छा थी. इसी कारण से बेटे ने ही पिता की हत्या की सुपारी नौकर को दी.ये भी पढ़े:Delhi Shocker: रुपयों के विवाद में नशेड़ी ने अपनी मां की हत्या की, गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ 67 साल के रमेश भरद्वाज ये आदर्श नगर में परिवार के साथ रहते थे. इनके परिवार में दो विवाहित बेटियां और एक लव नाम का बेटा था. 29 जनवरी को मृतक की बेटी एकता अरोरा ने उसके पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बेटी ने बताया था कि उसके पिता 28 जनवरी से लापता थे.
पुलिस ने जांच के बाद किया खुलासा
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस बीच पता चला कि रमेश को आखिरी बार अपने पुराने नौकर जितेंद्र के साथ देखा गया था. इसके बाद जब पुलिस जितेंद्र के घर पहुंची तो वह अपने बेटे विशाल के साथ भाग गया था. जांच के बाद पुलिस ने विशाल का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.आरोपी विशाल ने बताया कि रमेश भारद्वाज की हत्या उसके पिता जितेंद्र ने गला घोंटकर की है. इसके बाद शव को बोरे में डालकर गटर में फेंक दिया. पुलिस ने इसके बाद गटर से मृतक का शव निकालकर बेटे को भी गिरफ्तार किया. इस मामले में नौकर अब भी फरार बताया जा रहा है.