6 रिश्तेदारों को डुबाकर मारने वाले को हुई फांसी की सजा, सात पहले दिया था इस घटना को अंजाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : PTI )

पंजाब (Punjab) के फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में एक आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है. ये सजा उसे साल 2012 में किए गए जुर्म के लिए सुनाई गई है. सुखविंदर सिंह नाम के आरोपी ने 7 साल पहले अपनी पत्नी के 6 रिश्तेदारों को नहर में डुबोकर मार दिया. फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने बहुत ही क्रूर और इंसानियत को शर्मशार करने वाला जुर्म किया है. इसलिए उसकी सजा में कोई ढिलाई नहीं बरती जा सकती. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगा दी है.

ये घटना 26 जून 2012 में हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयर' माना है. आरोपी ने अपने रिश्तेदारों को बड़ी ही बेरहमी नहर में डुबोकर मार दिया. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई में आरोपी के वकील की दलीलों पर कहा कि इस तरह की क्रूर हत्या के लिए माफी की कोई गुंजाइश नहीं है.

यह भी पढ़ें: नशेड़ी बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर की मां की हत्या, शराब पीकर करता था मारपीट

इंसानियत को शर्मसार करने वाले ऐसे कई मामले आ चुके हैं. इस घोर कलयुग में लोग अपने रिश्तेदारों या मां बाप को मारने में जरा सा भी कतराते नहीं हैं. कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. जहां एक बेटे ने अपनी सगी मां की चाकू से काटकर हत्या कर दी. हत्या एके बाद उसके शाव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे चूल्हे में जला दिया.