Andaman and Nicobar: अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के छह नए मामले
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पोर्ट ब्लेयर, 30 मार्च : अंडमान-निकोबार (Andaman and Nicobar) में कोविड-19 के छह नए मामले आए हैं, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,052 हो गए है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सभी नए मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए. अधिकारी ने बताया कि इस द्वीप पर अब भी 14 लोग कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जबकि 4,976 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया. इस महामारी से यहां अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अंडमान-निकोबार में पर्यटकों के आने के बावजूद हालात नियंत्रण में हैं. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित करने के सख्ती बरत रहा है कि इस बीमारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाए. यह भी पढ़ें : गुजरात में भी बढ़ी COVID-19 की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 2252 नए मामले, 8 लोगों की मौत

विमानों या जहाज से यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित न पाए जाने की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन उद्योग ने अब थोड़ी रफ्तार पकड़ी है और यहां हर दिन 700-800 पर्यटक आ रहे हैं.