VIDEO: मामुलिया विसर्जन के दौरान 6 बच्चे सिंध नदी में डूबे, 5 को किया गया रेस्क्यू, एक अभी भी लापता, मध्य प्रदेश के दतिया का वीडियो आया सामने
Credit-(Pixabay)

दतिया, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया जिले (Datia District) के सेवढ़ा इलाकें में सिंध नदी में 6 बच्चे बहे गए. जिनमें से 5 बच्चों को बचाया गया. जबकि एक अभी भी लापता है.रविवार सुबह सिंध नदी (Sindh River) किनारे स्थित प्रसिद्ध संकुआन धाम पर मामूलिया विसर्जन के दौरान ये हादसा हुआ. नदी किनारे पहुंचे 6 बच्चे अचानक फिसलकर गहरे पानी में चले गए.बताया जा रहा है की इन बच्चों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. सभी को हॉस्पिटल (Hospital) में एडमिट करवाया गया है. जबकि एक की तलाश अब भी जारी है. बताया जा रहा है की नदी के किनारे सुरक्षा के इंतजाम नहीं है.

जिसके कारण ये हादसा हुआ. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @FreePressMP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Dehradun: उफनती टोंस नदी में ट्रैक्टर समेत बह गए लोग, 10 मजदूरों के मरने की आशंका, देहरादून का वीडियो आया सामने; VIDEO

सिंध नदी में डूबे बच्चे

बच्चों को किया गया रेस्क्यू

 

बताया जा रहा है की प्रशासन की टीम 3 घंटे बाद पहुंचने के कारण लोगों ने गुस्सा बढ़ गया. लोगों का कहना है की संकुआन धाम में बारिश के दौरान हमेशा हादसे (Accident) होते है. बताया जा रहा है की पिछले कुछ महीनों में कई घटनाएं हो चुकी है, बावजूद इसके कोई सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए.

बचाव अभियान जारी

 

एएसपी (ASP) सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि एसडीआरएफ (SDRF) की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश जारी है. फिलहाल नदी में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.