लापरवाही फिर जान पर पड़ी भारी! बिहार से छुट्टी मनाने सिक्किम आया था परिवार, फोटो लेने के चक्कर में हो गया बड़ा हादसा, 1 की मौत, पिता लापता
फोटो लेने के चक्कर में नदी में गिरे 2 लोग (Photo Credits: ANI)

गंगटोक: सिक्किम (Sikkim) में एक दर्दनाक घटना घटी है. जहां लापरवाही दो लोगों के जान पर भारी पड़ी है. यही नहीं, इस घटना से हंसते-खेलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बिहार (Bihar) से एक परिवार गर्मी की छुट्टी को यादगार बनाने के लिए सिक्किम घुमने आया था. सब कुछ ठीक चल रहा था, गुरुवार को उनके साथ एक घटना घटी, जिसने सारी खुशियां छीन ली. दरअसल फोटो लेने के दौरान परिवार का मुखिया और उनका ड्राइवर नदी की तलहटी में गिर पड़े. Water Park Accident: दिल्ली के नजदीक फन टाउन वाटर पार्क में झूला टूटा, कई बच्चे गंभीर जख्मी, मौके से भागा स्टाफ

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने उत्तरी सिक्किम (Sikkim) में एक स्थानीय ड्राइवर का शव बरामद किया है, जो तस्वीरें क्लिक करने के दौरान रीत चू ब्रिज (Rit Chu Bridge) से नदी के तल में गिर गया था. आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) की टीम की 11वीं बटालियन ने गुरुवार को शव बरामद किया. जबकि चालक के साथ एक पर्यटक भी नदी में गिर गया था, उसकी तलाश जारी है.

आईटीबीपी ने कहा, "ड्राइवर और एक पर्यटक गलती से नागा गांव के पास रीत चू ब्रिज से गिर गए. हादसे के समय वें पुल के किनारे पर तस्वीरें खींच रहे थे, इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों नदी के तल पर गिर गए." घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आईटीबीपी टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

अर्धसैनिक बल ने बताया कि लापता पर्यटक की तलाश अभी भी जारी है. वह बिहार की राजधानी पटना से अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ छुट्टी पर यहां घूमने आया था.