Water Park Accident: दिल्ली के नजदीक फन टाउन वाटर पार्क में झूला टूटा, कई बच्चे गंभीर जख्मी, मौके से भागा स्टाफ

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजदीक हरियाणा में मौजूद एक वाटर पार्क में बड़ा हादसा हो गया. जिसमें कई बच्चों को गंभीर चोंटे आई. जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के आसौदा स्थित फन टाउन वाटर पार्क (Fun Town Water Park) में बुधवार की शाम एक झूला टूट गया. जीकी चपेट में आने से तीन बच्चे जख्मी हो गए.

देश Dinesh Dubey|
Water Park Accident: दिल्ली के नजदीक फन टाउन वाटर पार्क में झूला टूटा, कई बच्चे गंभीर जख्मी, मौके से भागा स्टाफ
वाटर पार्क (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के नजदीक हरियाणा (Haryana) में मौजूद एक वाटर पार्क (Water Park) में Search

Water Park Accident: दिल्ली के नजदीक फन टाउन वाटर पार्क में झूला टूटा, कई बच्चे गंभीर जख्मी, मौके से भागा स्टाफ

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजदीक हरियाणा में मौजूद एक वाटर पार्क में बड़ा हादसा हो गया. जिसमें कई बच्चों को गंभीर चोंटे आई. जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के आसौदा स्थित फन टाउन वाटर पार्क (Fun Town Water Park) में बुधवार की शाम एक झूला टूट गया. जीकी चपेट में आने से तीन बच्चे जख्मी हो गए.

देश Dinesh Dubey|
Water Park Accident: दिल्ली के नजदीक फन टाउन वाटर पार्क में झूला टूटा, कई बच्चे गंभीर जख्मी, मौके से भागा स्टाफ
वाटर पार्क (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के नजदीक हरियाणा (Haryana) में मौजूद एक वाटर पार्क (Water Park) में बड़ा हादसा हो गया. जिसमें कई बच्चों को गंभीर चोंटे आई. जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के आसौदा स्थित फन टाउन वाटर पार्क (Fun Town Water Park) में बुधवार की शाम एक झूला टूट गया. जीकी चपेट में आने से तीन बच्चे जख्मी हो गए. हरियाणा के नूंह में ‘सेप्टिक टैंक’ में डूबने से बच्चे समेत तीन लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के राजौरी गार्डन का रहने वाला एक परिवार फन टाउन वाटर पार्क गया था. जहां मौजूद टॉय ट्रेन झूले पर उनके बच्चे सवार हुए. तभी अचानक झूला टूट गया. झूला टूटने से उसमें सवार बच्चे जमीन पर गिर गए. जिस वजह से और उन्हें सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आई. सभी घायल बच्चों की उम्र दस साल से कम है.

उधर, झूला टूटने के बाद वाटर पार्क में मौजूद कर्मचारी वहां से भाग गए. परिवार का आरोप है कि हादसे के बाद वाटर पार्क प्रबंधन ने बड़ी लापरवाही दिखाई. हादसा होने के बाद घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने की बजाय वहां के कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए. किसी तरह से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

परिवार का आरोप है कि वाटर पार्क में ना तो एंबुलेंस थी और न ही चिकित्सा सहायता देने वाला. यहां तक की वहां सेफ्टी उपकरण भी नदारद थे. उन्होंने प्रशासन से फन टाउन वाटर पार्क प्रबंधन के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. बच्चों का बहादुरगढ़ के डीडीके हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जहां एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने जाकर बच्चों का हालचाल जाना और परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel