बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: खाने पीने की वस्तुओं में जमकर मिलावट हो रही है. फूड सेफ्टी विभाग (Food Safety Department) की ओर से कभी मिलावटी और खराब पनीर तो कभी रंगे हुए आलू विक्रेताओं पर कार्रवाई की जा रही है. अब बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक दुकानदार पर कार्रवाई की गई है. एक दुकानदार टाटा नमक के पैकेट में लोकल नमक (Local Salt) बेच रहा था. इस दुकान पर फूड डिपार्टमेंट की टीम ने रेड मारी और नमक के 935 पैकेट जब्त किए. इस कार्रवाई से नकली और मिलावटी सामान बेचनेवालों में दहशत फैल गई है. इसका वीडियो सामने आया है, जहां विभाग के अधिकारी दूकान में कार्रवाई कर रहे है.
इस वीडियो (Video)को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Adulterated Potatoes: मिलावटी पनीर के बाद अब मार्केट में बिकने लगे रासायनिक आलू, पानी में डूबोने पर छोड़ रहा है रंग, गोरखपुर का VIDEO आया सामने
टाटा के पैकेट में लोकल नमक
बुलंदशहर में नकली टाटा नमक का खुलासा !
फूड सेफ्टी विभाग ने बुलंदशहर में दो दुकानों पर छापा मारा, जहां लोकल नमक को टाटा नमक की थैलियों में पैक करके बेचा जा रहा था। जांच में 935 पैकेट जब्त हुए। दुकानदार पवन सिंहल और प्रेमचंद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।#breakingnews #Latest_news… pic.twitter.com/XCrF5VXYpb
— Nedrick News (@nedricknews) September 21, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ बुलंदशहर जिले में मिलावटी नमक (Adulterated Salt) की सप्लाई की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी आधार पर फूड सेफ्टी विभाग ने दो दुकानों पर छापेमारी (Raid) की.अधिकारियों ने दुकानों से करीब 935 पैकेट जब्त किए. जांच में सामने आया कि दुकानदार असली टाटा नमक की थैलियां इकट्ठा करके उनमें लोकल क्वालिटी का नमक भरकर बेच रहे थे.यह गोरखधंधा न केवल उपभोक्ताओं की सेहत के लिए खतरनाक था, बल्कि टाटा जैसी प्रतिष्ठित कंपनी की साख को भी नुकसान पहुंचा रहा था. मिलावटी नमक के जरिए दुकानदार अवैध मुनाफा कमा रहे थे.
दुकानदार पर एफआईआर दर्ज
फूड सेफ्टी विभाग ने दोनों दुकानदारों पवन सिंहल और प्रेमचंद पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है.बरामद नमक के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी.छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से फैल गया है.













QuickLY