मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी बवाल गहराता जा रहा है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत की वजह से खड़ा हुआ सियासी संकट अब गहराता दिख रहा है. इस बीच बागी कैंप के नेता शिंदे ने एक बार फिर विधायकों की बैठक बुलाई है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दोपहर 12 बजे गुवाहाटी के होटल में विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में बागी विधायक आगे की रणनीति चर्चा करेंगे. इस मीटिंग में डिप्टी स्पीकर के एक्शन पर चर्चा होने के अनुमान है. Maharashtra Political Crisis: अब बाला साहेब के नाम पर जंग हुई तेज, शिवसेना ने बागियों को दी सख्त हिदायत.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) के डिप्टी स्पीकर ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) समेत 16 विधायकों को नोटिस जारी कर 27 जून तक जवाब मांगा है. नोटिस में कहा गया है कि क्यों न आपकी सदस्यता रद्द कर दी जाए? इससे पहले शिवसेना ने 16 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की अर्जी को डिप्टी स्पीकर को दी थी, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया था.
वहीं गुवाहाटी में पूर्व मंत्री और एकनाथ शिंदे समूह के सदस्य दीपक केसरकर ने कहा कि हमने शिवसेना को नहीं छोड़ा है और उद्धव ठाकरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है.
वहीं शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि सच और झूठ के बीच इस लड़ाई में हम जीतेंगे और सच्चाई की जीत होगी. शिवसेना ने बागी विधायकों को सख्त हिदायत दी है कि वे बाला साहेब और शिवसेना के नाम का इस्तेमाल न करें.
शिवसेना कार्यकारिणी ने यह कहते हुए प्रस्ताव पारित किया कि किसी और को पार्टी तथा बाल ठाकरे के नामों का उपयोग करने का अधिकार नहीं है. शिवसेना कार्यकारिणी ने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया.
इससे पहले एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उनके समूह के विधायकों की सुरक्षा हटाई गई. महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने इस दावे को खारिज किया.