Jammu Kashmir: कश्मीर में बिगड़े हालातों पर बोले संजय राउत, सरकार राष्ट्र को बताएं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की स्थिति क्या है
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits ANI)

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आए दिन हो रही बाहरी लोगों की हत्याओं पर शिवसेना नेता संजय राउत (Shivsena Leader Sanjay Raut) ने राज्य के गंभीर हालातों पर चिंता करते हुए मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर निशाना साधा. सांसद संजय राउत ने कहा कि कश्मीर में कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) और बाहरी राज्यों के लोगों की हत्या की जा रहा है लेकिन मोदी सरकार चुप है. Jammu-Kashmir: आम नागरिकों को टारगेट कर दहशत फैला रहे आतंकी, इस महीने 11 लोगों को बनाया निशाना

सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि प्रवासियों को निशाना बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कम से कम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि "जम्मू-कश्मीर में स्थिति चिंताजनक है. बिहारी प्रवासियों, कश्मीरी पंडितों और सिखों को निशाना बनाया जा रहा है. जब पाकिस्तान की बात होती है, तो आप सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं. फिर, यह चीन के लिए भी किया जाना चाहिए. रक्षा मंत्री या गृह मंत्री को चाहिए कि राष्ट्र को बताएं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की स्थिति क्या है.“

बता दें संजय राउत का यह बयान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा दो और गैर-स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या करने के एक दिन बाद आया है. घटना रविवार शाम कुलगाम जिले के वानपोह इलाके की है. गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर का इलाज चल रहा है. ये लोग जम्मू-कश्मीर के  बाहर के रहने वाले थे. इस घटना के बाद जम्मू के लोग कुछ घबराए हुए हैं और वे सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं.