जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. कश्मीर घाटी में प्रवासी कामगारों और स्थानीय निवासियों के खिलाफ हमलों का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. रविवार को दक्षिण कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादियों ने बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. ताजा हमला श्रीनगर में बिहार के एक स्ट्रीट वेंडर और पुलवामा में यूपी के एक बढ़ई को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारने के एक दिन बाद हुआ है. इस महीने आतंकी अबतक 11 आम नागरिकों को निशाना बना चुके हैं, जिसमें पांच प्रवासी श्रमिक भी शामिल थे. Jammu-Kashmir: कश्मीर में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या की.
आतंकियों ज्यादातर अल्पसंख्यकों और गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं. हमलों को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन से लेकर केंद्र सरकार तक सतर्क हो गई है. आतंकियों को इस कायराना हरकत का जवाब देने के लिए सेना एक्शन मोड़ में आ गई है. सेना अब तक कई आतंकियों को ढेर कर चुकी है.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों को गोली मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. इसके अलावा, एक अन्य शख्स गोली लगने से घायल हो गया. आतंकी अब तक कई आम नागरिकों को शिकार बना चुके हैं.
जम्मू- कश्मीर में बाहरी मजदूरों और अन्य कई तरह के कार्य करने वाले नागरिकों पर पिछले कुछ दिनों में आतंकी हमले बढ़े हैं. इसके बाद एक खबर वायरल हुई कि बाहरी मजदूरों और अन्य कई तरह के कार्य करने वाले लोगों को नजदीकी पुलिस या आर्मी कैंप में शिफ्ट किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऐसी खबरों को निराधार बताया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इस एडवायजरी को फेक बताया.