VIDEO: कानपुर के शेखर बिजलानी ने देश का नाम किया रोशन, नेपाल के माउंट मेरा के 21,800 फीट की चोटी पर फहराया तिरंगा
कानपूर शहर के रहनेवाले शेखर बिजलानी ने देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने नेपाल के माउंट मेरा के 21,800 फीट की चोटी पर तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया है.
कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपूर शहर के रहनेवाले शेखर बिजलानी ने देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने नेपाल के माउंट मेरा के 21,800 फीट की चोटी पर तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया है. बताया जा रहा है की 18 दिनों की चढ़ाई करने के बाद उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया है.ये उपलब्धि उन्होंने 20 तारीख को हासिल की है.
उनके घर आने के बाद उन्हें बधाई देने के लिए लोगों का सिलसिला अब भी जारी है.शेखर ने साल 2023 के मई में एवरेस्ट और कंचनजंगा बेस कैंप पर 17 हजार हजार फीट की उंचाई के लक्ष्य को पूरा किया था. इससे पहले साल 2022 में एवरेस्ट बेस कैंप की 18 हजार फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई की थी. उस समय शेखर की उम्र 21 साल की थी. अब शेखर ने 18 दिनों के कठिन सफ़र को पूरा करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है. ये भी पढ़े:Video: बारिश के कारण ट्रैफिक हुआ जाम, नंगे पैर ट्रैफिक अधिकारी ने सड़क पर दौड़ते हुए संभाला यातायात, कानपुर का वीडियो वायरल
शेखर बिजलानी ने नेपाल के माउंट मेरा पर तिरंगा फहराया
बताया जा रहा है की इस 40 लोगों के ग्रुप में केवल शेखर ही भारत से अकेला था. बाकी सभी लोग यूरोप से आएं हुए थे. कई लोग ऑक्सीजन की कमी और ज्यादा ठंड के कारण पीक पर नहीं पहुंच पाएं. लेकिन शेखर ने ये मुकाम हासिल कर कानपुर और देश का नाम रोशन किया है.