शाहीन बाग: बंद सड़कों को खोलने की मांग को लेकर सरिता विहार और जसोला विहार के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन 
बंद सड़कों को खोलने के लिए सरिता विहार और जसोला विहार के लोगों का प्रदर्शन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने तीन वार्ताकारों को नियुक्त किया है. पिछले पांच दिनों से इनसे रोजाना बात हो रही है. फिलहाल सुलह को लेकर कोई बीच का रास्ता नहीं निकल सका है. इसी बीच शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के पास की बंद सड़कें खोलने की मांग को लेकर सरिता विहार (Sarita Vihar) और जसोला विहार (Jasola Vihar) के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया है.

बता दें कि इन लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द शाहीन बाग के सभी रास्तों को खोला जाए जिससे उन्हें जो परेशानियां हो रही हैं वो न हो. वही रविवार को वार्ताकार वजाहत हबीबुल्ला ने शाहीन बाग में सड़क बंद होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. उन्‍होंने धरनास्‍थल पर पैदा हुए अफरातफरी के हालात के लिए दिल्‍ली पुलिस को जिम्‍मेदार ठहराया है. उन्होंने हलफनामे में आगे कहा है कि धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.दिल्ली पुलिस ने बेवजह रास्ता बंद किया हुआ है. यह भी पढ़े-शाहीन बाग प्रदर्शन पर वार्ताकार वजाहत हबीबुल्‍लाह का SC में हलफनामा- धरना शांतिपूर्ण, पुलिस ने बेवजह बंद किए रास्ते

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 15 दिसंबर से नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है सीएए को वापस लिया जाए.

वही दूसरी तरफ दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे भी महिलाओं ने नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर एक तरफ का रोड बंद है और मेट्रो स्टेशन पर न तो मेट्रो रूक रही है और न ही लोगों को अंदर और बाहर जाने दिया जा रहा है.