Shah Rukh Khan Donates Masks: केरल में कोरोना वायरस के 7,007 नए मामले आए सामने, शाहरुख खान ने राज्य में डोनेट किये मास्क!
शाहरुख खान (Photo Credits: Twitter)

केरल में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच रिपोर्ट में 7,007 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Ruk Khan) ने इस राज्य को 20,000 एन-95 मास्क डोनेट किए हैं. बुधवार को प्राप्त सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में इस दौरान 7,252 लोग कोरोना से उबर चुके हैं, जिससे राज्य में वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,22,410 हो गई है.

अभी सक्रिय मामलों की संख्या 78,420 है. बीते 24 घंटों में राज्य में 29 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक कुल 1,771 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 19,034 अस्पताल में 3,15,246 मरीज निगरानी में रखे गए हैं. राज्य में 622 हॉस्पॉट चिन्हित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे की गुहार पर औरंगाबाद के डॉक्टरों के लिए 2500 PPE किट्स किया डोनेट

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.13 करोड़ और मरने वालों की संख्या 12 लाख 70 हजार से अधिक हो गई है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने ताजा आंकड़ों में बताया कि अब दुनिया में कुल मामले 5,13,77,200 और मृत्यु संख्या 12,70,171 हो चुकी है.

अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां अब तक 10,242,754 मामले और 2,39,628 मौतें हो चुकी हैं. वहीं 85,91,730 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है. यहां मरने वालों की संख्या 1,27,059 है. वहीं मामलों की संख्या में ब्राजील 56,99,005 के साथ दुनिया में तीसरे नंबर पर और 1,62,802 मौतों के साथ दुनिया में दूसरे नंबर पर है.