मुंबई, 10 अप्रैल : घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 354 अंक चढ़कर पहली बार 75,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. मुख्य रूप से दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों(एफएमसीजी), ऊर्जा तथा धातु शेयरों में लाभ से बाजार में तेजी रही. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 354.45 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 75,038.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 421.44 अंक की तेजी के साथ 75,105.14 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी भी 111.05 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,753.80 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 132.95 अंक उछलकर 22,775.70 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया था. उल्लेखनीय है कि दोनों मानक सूचकांक मंगलवार को कारोबार के दौरान सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गये थे. सेंसेक्स पहली बार 75,000 के ऊपर पहुंचा था. लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह नुकसान में रहा था.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. इसका कारण छोटी (स्मॉल कैप), मझोली (मिड कैप) और बड़ी कंपनियों (लार्ज कैप) कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी का होना है....’’ उन्होंने कहा कि निवेशकों की नजर फडेरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे और अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े पर है. ये बुधवार को जारी होने हैं. सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहे.
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि ज्यादातर क्षेत्रों में तेजी का रुख रहा. एफएमसीजी, धातु और ऊर्जा क्षेत्र के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे. अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले सूचकांकों में भी दो दिन के बाद तेजी रही और ये 0.7 से 0.9 प्रतिशत के बीच लाभ में रहे. यह भी पढ़ें : UPSC CMS Exam 2024: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, यहां मिलेगा आवेदन का डायरेक्ट लिंक
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे. दक्षिण कोरिया में चुनाव के कारण बाजार बंद रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट मंगलवार को कमोबेश लाभ में रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 89.58 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 593.20 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 58.80 अंक की गिरावट आई थी. वहीं निफ्टी 23.55 अंक के नुकसान में रहा था.