एक्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी से झूमा शेयर बाजार, बंपर उछाल करते हुए 39550 के पार पहुंचा
एग्जिट पोल से शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल (File Photo)

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी की भविष्यवाणी के बाद शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्त उछाल आया है. सप्ताह के शुरुआती कारोबारी के पहले दिन सोमवार से जारी शेयर मार्केट में बढ़त का सिलसिला जारी रहा. आज सुबह मार्केट के खुलते ही सेंसेक्स में 1400 अंकों की जबरदस्त उछाल दर्ज हुई. इसके साथ ही नया इतिहास रचते हुए शेयर मार्केट 39,554.28 अंक पर पहुंच गया.

मतदान बाद जारी एक्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के फिर से सत्ता में आने के पूर्वानुमानों से उत्साहित निवेशकों ने मंगलवार को जमकर पैसे लगाए. इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 39,554.28 अंक पर पहुंच गया.

इस बीच, बाजार में भारी तेजी को देखते हुये पूंजी बाजार नियामक सेबी और शेयर बाजारों ने बाजार में अपने निगरानी तंत्र को अधिक चाक-चौबंद कर दिया है ताकि बाजार में किसी भी तरह की साठगांठ से कारोबार करने जैसी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

यह भी पढ़े- एक्जिट पोल में कांग्रेस की हार के बाद प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को बंधाया धांधस

गौरतलब हो कि रविवार शाम को लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान होने के बाद मीडिया संस्थानों द्वारा सभी संसदीय क्षेत्रों के एग्जिट पोल जारी किए गए. इसमें अधिकतर एग्जिट पोल में मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में लौटने के कयास लगाए गए है. जबकि कांग्रेस का फिर से बुरा हाल होने वाला है. 17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरण में 11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान हुए. सभी सीटों पर मतगणना 23 मई को होगी.