आगरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड की शुरुवात हो चुकी है. ऐसे में अब आगरा के ताजमहल पर भी धुंध की चादर लपेट गई है. ऐसे में अब ताजमहल का दीदार करना मुश्किल हो रहा है. घने कोहरे के कारण पुरे शहर की विजिबिलिटी कम हो गई है. जिस ताजमहल के दीदार दूर से भी हो जाते थे, अब उस ताजमहल के दीदार पास से भी मुश्किल हो रहे है. इसमें प्रदुषण भी मुख्य कारण है.
जिसके कारण पर्यटकों को काफी निराश हो रहे है. बता दें की ताजमहल को देखने के लिए देश विदेशों से रोजाना सैकडों लोग पहुंचते है. घना कोहरा छाने की वजह से पर्यटकों का फोटो निकालना भी मुश्किल हो रहा है. ये भी पढ़े:VIDEO: घनी धुंध के कारण ताजमहल दिखने लगा धुंधला, पास से भी देखना भी हुआ मुश्किल, दूर दराज से आएं पर्यटक हुए निराश
ताजमहल को देखना हुआ मुश्किल
VIDEO | Dense fog enveloped Taj Mahal in Agra, Uttar Pradesh this morning.#Agra pic.twitter.com/fkLjWMA9aY
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2024
दरअसल ठंड की शुरुवात होने से पहले ही प्रदुषण के कारण शहर की हवा खराब हो गई थी. जिसके कारण तब भी ताजमहल के आसपास कोहरा छाया रहता था, अब ठंड शुरू होने के बाद कोहरे के साथ साथ प्रदुषण के कारण भी ताजमहल को देखने मुश्किल हो गया है. कुछ महिने अब पर्यटकों को इसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.