आगरा, उत्तर प्रदेश: ठंड का असर अब ताजमहल पर भी दिखने लगा है. दूर दराज से ताजमहल देखने आएं लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. क्योकि घनी धुंध के कारण ताजमहल पास से भी कम दिखाई दे रहा है. पिछले दो दिनों के बाद आज शनिवार को परिसर में घना कोहरा दिखाई दिया.
इसमें ठंड के साथ साथ प्रदुषण का भी असर देखने को मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 8 बजे शहर की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' दर्ज की गई और 148 मापी गई. ये भी पढ़े:Video: आगरा में ताजमहल की मीनार पर चढ़कर युवक करने लगा वीडियो कॉल पर बात, सुरक्षा रक्षकों को भी नहीं लगी भनक, वायरल हुआ वीडियो
ताजमहल को देखना हुआ मुश्किल
A Thick Layer Of Fog Blurs The View Of Iconic Taj Mahal In Agra As The Air Quality Index Worsens Around Delhi NCR And Some Areas Of Uttar Pradesh #Uttarpradesh #Agra #TajMahal #Smog #Fog #IndiaWinters #November #DelhiMCR #airqualityindex pic.twitter.com/vAbkkE2vRI
— News18 (@CNNnews18) November 16, 2024
बता दें की ताजमहल देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी रोजाना सैकड़ो लोग आगरा पहुंचते है. लेकिन धुंध के कारण ताजमहल ठीक से दिख नहीं पा रहा है. इस वजह से पर्यटक काफी निराश भी हो रहे है. ठंड के मौसम में उत्तर प्रदेश में काफी ठंड होती है और जिसके कारण दिनभर कोहरा छाया हुआ रहता है. कुछ महिने और ताजमहल इसी हालत में पर्यटकों को दिख सकता है.