नारायणपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं. घटनास्थल से उनके शव बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने मौके से हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है.
यह मुठभेड़ नारायणपुर जिले के घने जंगलों में हुई. सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 10 नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों में कुछ बड़े नेता भी शामिल बताए जा रहे हैं. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
#WATCH | On ground visuals from the site of anti-Naxal operation in Chhattisgarh's Narayanpur; bodies of 10 Naxalites were recovered from the site, other paraphernalia recovered pic.twitter.com/w6wbmHu5rF
— ANI (@ANI) May 1, 2024
नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान तेज हो गया है. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया है और बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. नारायणपुर में हुई इस मुठभेड़ को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. इससे नक्सलियों की कमर टूटने की उम्मीद है और राज्य में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी.