
Lok Sabha Election 2024- File Photo
Lok Sabha Elections 2nd phase: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत देश के 13 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान को लेकर उत्साह दिखा. शाम 5 बजे तक के राज्यवार मतदान के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 76.23 प्रतिशत और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 52.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो, शाम 5 बजे तक मणिपुर में 76.06 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 72.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है.
शाम 5 बजे तक असम में 70.66, जम्मू और कश्मीर में 67.22, केरल में 63.97, कर्नाटक में 63.90, राजस्थान में 59.19, मध्य प्रदेश में 54.83, महाराष्ट्र में 53.51 और बिहार में 53.03 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है.