Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. वह लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा प्रहार कर रहे हैं. इसके अलावा बसपा का वोट बैंक फिर से मजबूत करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. आज अपने चुनावी प्रचार के दौरान अयोध्या पहुंचे आकाश आनंद ने कहा कि पीएम मोदी 400 या 500 पार बोलें, लेकिन गारंटी से कुछ नहीं होता है. अगर जमीन पर काम नहीं किया है, तो वह 400 क्या 250 पार भी नहीं कर पाएंगे.
'इस बार उन्हें जमीन पर उतर कर लोगों से पूछना चाहिए कि वो किसको वोट देना चाहते हैं. इससे आपकी सच्चाई का पता चल जाएगा'.
बीजेपी 400 क्या, 250 पार भी नहीं कर पाएगी: आकाश आनंद
#WATCH अयोध्या (यूपी): बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा, "पीएम मोदी 400 या 500 पार बोले। गारंटी से कुछ नहीं होता। अगर जमीन पर काम नहीं किया है तो वह 400 क्या 250 पार भी नहीं कर पाएंगे। इस बार उन्हें जमीन पर उतर कर लोगों से पूछना चाहिए कि वो किसको वोट देना चाहते हैं। तो… pic.twitter.com/O0ld6QgxOP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
इससे पहले कौशांबी में एक चुनावी जनसभा के दौरान आकाश आनंद ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा था कि हमें मुफ्त का राशन नहीं, बल्कि बहन जी का शासन चाहिए. बीजेपी सरकार शिक्षा से खिलवाड़ कर रही है. इन लोगों ने स्कूलों का बुरा हाल कर दिया है. बाबा साहब कहते थे कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा दहाड़ेगा. इसलिए जब बीजेपी के लोग वोट मांगने आएं, तो उनसे शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार पर सवाल करिए.