Sawan Second Somwar: सावन के दुसरे सोमवार पर देश के सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए दिखाई दी. इस दौरान कई मंदिरों में शिवजी को जल चढ़ाया गया. हिंदू धर्म में सावन का ये महिना काफी पवित्र माना जाता है. ये महिना भगवान शिव को समर्पित है.बता दें की सावन सोमवार की शुरुवात 22 जुलाई से हो चुकी है. सावन सोमवार को लेकर देश के सभी शहरों में मंदिरों को सजाया गया है.
देवघर , हरिद्वार, काशी विश्वनाथ, चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर सभी जगहों पर भक्तों की दर्शन के लिए लंबी -लंबी कतारें दिखाई दे रही है. लोग मंदिर में पहुंचकर पूजा -अर्चना कर रहे है. हिंदू धर्म में सावन सोमवार का काफी महत्व है और भक्तों के लिए ये काफी ख़ास होता है , भगवान शिव को समर्पित होने की वजह से भगवान शिव की पूजा हर मंदिर में की जाती है. ये भी पढ़े :Shiva’s & Dreams in Shravan: श्रावण मास में सपने में भगवान शिव, देवी पार्वती, डमरू या नंदी आदि दिखे तो क्या समझें?
देखें वीडियो :
#WATCH दिल्ली: सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/GA8hiwsdc2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर भक्तों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/CmPv2RbqIz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में भी पूजा अर्चना की गई और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया. धाम में भगवान शिव को दिव्य गौरी के रूप में सजाया गया है. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक मके गौरी शंकर मंदिर में भी भगवान शिव की पूजा की गई और उनका जलाभिषेक किया गया.