Bihar: स्वास्थय विभाग का कारनामा, बिहार में मृत महिला को दी गई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
वैक्सीनेशन (Photo Credit-PTI)

पटना, 22 दिसम्बर :  बिहार (Bihar) में लापरवाही का एक और बड़ा उदाहरण सामने आया है. यहां दो महीने पहले मर चुकी एक महिला (Dead woman) को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक (second dose of Covid vaccine) मिलने का संदेश उसके पति के मोबाइल नंबर पर आया. Omicron के खतरे के बीच तीसरी लहर की आहट? महाराष्ट्र, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में R वैल्यू ने बढ़ाई टेंशन

लालो देवी के पति राम उदगर ठाकुर ने मुताबिक वीरपुर प्रखंड के ग्राम खरमौली में 19 सितंबर को उसकी पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. बिहार के योजना एवं विकास विभाग ने भी उसी तारीख को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है. अब  राम उदगर ठाकुर को स्वास्थ्य विभाग से उसकी पत्नी की मौत के दो महीने बाद कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) के लिए प्रमाण पत्र मिला है.

वीरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने 25 नवंबर को किसान भवन में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था. शिविर के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने लालो देवी के नाम टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी किया.

घटना के बाद मृत व्यक्ति को जारी किया गया टीकाकरण प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यह बेगूसराय जिले में चर्चा का विषय बन गया. कई लोग कह रहे हैं कि यह बिहार में कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों को बढ़ाने की एक साजिश है.