ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच भारत में तीसरी लहर (COVID-19 Third Wave) का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं वहीं कई राज्यों में कोरोना के केस भी बढ़ रहे हैं. इस बीच खतरा और बढ़ गया है क्यों कि R वैल्यू (R- Value) 1 से अधिक हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि R वैल्यू उन लोगों की संख्या को बताती है जो कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आकर संक्रमित हो सकते हैं. यदि किसी राज्य में आर-वैल्यू 1 है, तो इसका मतलब है कि एक कोविड संक्रमित व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति में संक्रमण फैला सकता है. Omicron का खतरा, शादी, स्कूल और बाजारों को लेकर फिर बनेंगे नियम? पढ़ें केंद्र ने राज्यों से क्या कहा.
वहीं 1 से कम R वैल्यू का मतलब है कि एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण फैलने का ख़तरा कम है. R वैल्यू का 1 से अधिक होने का अर्थ है कि एक संक्रमित व्यक्ति एक से अधिक व्यक्तियों में संक्रमण फैला सकता है, जो बहुत चिंता का विषय है.
भारत में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच R वैल्यू में वृद्धि हुई है. डेल्टा और अन्य पिछले वेरिएंट की तुलना में कोरोना के इस वेरिएंट को अधिक संक्रामक माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है. हालांकि नया वेरिएंट गंभीर बीमारियों का कारण नहीं बन रहा है. भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 200 से अधिक केस सामने आ चुके हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र में इसके मामले सबसे अधिक हैं.
कई राज्यों के लिए बढ़ी चिंता
States with an increase in the RT values on December 19th as compared to Dec 13th are Bihar, Madhya Pradesh, Maharashtra, Uttarakhand, Tripura, Tamil Nadu, Assam, Odisha, Mizoram, Arunachal Pradesh, West Bengal, Manipur & Nagaland. India’s effective RT is 0.89 as on Dec 19. pic.twitter.com/P2Vh5IviM4
— Giri (@epigiri) December 21, 2021
जिन राज्यों में R वैल्यू 1 से अधिक है वे हैं- बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा, तेलंगाना. वहीं अधिकांश राज्य ऐसे हैं जहां R वैल्यू 1 से कम है लेकिन यह पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है. इन राज्यों में मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, असम, केरल आदि हैं.
इन राज्यों में बढ़ा खतरा
बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड और तेलंगाना सहित आठ राज्यों में R वैल्यू 1 और उससे अधिक है. यह इस बात का संकेत है कि इन राज्यों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ओमिक्रॉन से युद्ध स्तर पर लड़ने की तैयारी शुरू करने के लिए कहा है.