PM Modi Visakhapatnam Visit: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी बड़ी सौगात, 2 लाख करोड़ रुपये के परियोजनाओं की रखी नींव; VIDEO
PM Modi | ANI

PM Modi Visakhapatnam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये के परियोजनाओं की नींव रखी. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "आंध्र प्रदेश में संभावनाओं और अवसरों की कोई कमी नहीं है. यह राज्य न केवल देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, बल्कि यहां के लोग भी नए विकास के लिए तैयार हैं.

उन्होंने यह भी कहा, "60 साल के बाद देश ने तीसरी बार एक ही सरकार को चुनने का जो इतिहास बनाया है, वह देशवासियों के विश्वास का प्रतीक है."

ये भी पढें: ‘Sheesh Mahal’ Row: पीएम मोदी और मनमोहन सिंह ने 20 साल में दिवाली पर नहीं किया सरकारी पैसे का इस्तेमाल; ‘शीश महल’ विवाद के बीच बड़ा खुलासा

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी बड़ी सौगात

''चंद्रबाबू की बाते आंध्र प्रदेश के लिए प्रेरणा देने वाली''

प्रधानमंत्री ने चंद्रबाबू नायडू की भी सराहना की और कहा, "चंद्रबाबू जी ने जो बाते की, वह देश और आंध्र प्रदेश के लिए प्रेरणा देने वाली हैं. उनके हर शब्द में विकास की भावना और संकल्प झलकता है. मैं यह आश्वस्त करता हूं कि उनके द्वारा व्यक्त किए गए सभी विचारों को हम मिलकर पूरा करेंगे."

विकास की दिशा में मिलकर आगे बढें: PM मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से विकास की दिशा में मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आंध्र प्रदेश भविष्य की नई तकनीकों का केंद्र बने. आंध्र प्रदेश का विकास हमारा विजन और प्रतिबद्धता है.