VIDEO: राजस्थान के टोंक में पुलिस और शख्स के बीच हुई सड़क पर हाथापाई, धक्का मारकर गिराया नीचे, वीडियो वायरल

राजस्थान के टोंक में कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर एक युवक पुलिस कर्मी से भीड़ गया, दोनों के बीच में काफी हाथापाई हुई. इस दौरान पुलिस कर्मी नीचे भी गिर गया. युवक के हाथ में इस दौरान चाक़ू था.

Credit-(X,@RajasthanChowk)

टोंक, राजस्थान: राजस्थान के टोंक में कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर एक युवक पुलिस कर्मी से भीड़ गया, दोनों के बीच में काफी हाथापाई हुई. इस दौरान पुलिस कर्मी नीचे भी गिर गया. युवक के हाथ में इस दौरान चाक़ू था. काफी देर तक ये हंगामा चलते रहा. इसके बाद कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ा और स्टेशन लेकर गए.

बताया जा रहा है की युवक मानसिक रूप से बीमार है और इसके पहले उसे पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. इस घटना के बाद युवक को उसकी मां के हवाले किया गया. इस युवक का नाम बशीर मोहम्मद है. ये भी पढ़े:Video: बिहार के मोतिहारी में पुलिस के साथ मारपीट, ग्रामीणों ने डंडे से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

पुलिस और युवक के बीच मारपीट 

कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज भंवरलाल वैष्णव के मुताबिक़ युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसपर पांच से छह साल पहले एक लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप था. इस घटना के बाद लड़की वापस अपने घर आ गई थी.ये मामला खत्म हो चूका था. लेकिन उस समय की रिपोर्ट के चलते आरोपी के खिलाफ एसडीएम से एक नोटिस आया हुआ था.

जिसकी वजह से उसे पुलिस ने फ़ोन करके कोतवाली पुलिस स्टेशन में बुलावाया था. जब युवक आया तो कोतवाली के बाहर खड़े कांस्टेबल डालचंद को धमकाने लगा. इस दौरान आरोपी ने चाक़ू भी निकाल लिया. कांस्टेबल ने बचाव करने की कोशिश की तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई और युवक ने  कांस्टेबल को नीचे पटक दिया.इसके बाद युवक को पकड़ लिया गया और इसके बाद उसके परिजन भी स्टेशन पहुंचे . बताया जा रहा है की युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसकी दवाईयां शुरू है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @RajasthanChowk नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\